
MP Weather Update :मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बड़े इलाके में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। नई मौसम प्रणाली सक्रीय होने से प्रदेश के अंतर्गत आने वाले जबलपुर और रीवा समेत 4 संभागों के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की और से जारी अनुमान के अनुसार, नए सिसेटम के सक्रीय होने से 13 सितंबर तक रुकरुक कर बारिश होती रहेगी।
प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बन रहा है। वही ओडिशा के पास डिप्रेशन एक्टिव है। नई मौसम प्रणालियों के से अगले तीन से चार दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है। नए वेदर सिस्टम के चलते कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा होने के आसार है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शिवानी, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच और अनूपपुर में भारी बारिश की शभावना है।
वहीं राज्य में रविवार को भोपाल, उज्जैन, रतलाम, खजुराहो, मलाजखंड, धार, बालाघाट, बैतूल, पचमढ़ी और गुना में सामान्य बारिश दर्ज की गई। जबकि, नर्मदापुरम के इटारसी और राजगढ़ के सारंगपुर में बारिश की रिमझिम फुहारें पड़ीं।
एमपी में अब तक 36.4 इंच बारिश हो चुकी है जो सीजन में होने वाली बारिश का 98 फीसद है। प्रदेश में सामान्य तौर पर 37.3 इंच पानी गिरता है। यानी सामान्य बारिश का कोटा पूरा होने में 1 इंच से भी कम बरसात की जरूरत है। भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसमें श्योपुर में सबसे ज्यादा 169 फीसद बारिश रिकॉर्ड हुई है। जबकि सबसे कम रीवा में 60 फीसद यानी 23.3 इंच बारिश दर्ज की गई है।
Updated on:
09 Sept 2024 09:26 am
Published on:
09 Sept 2024 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
